द न्यूज़। चुनाव आयोग ने आज बिहार विधान सभा का आम चुनाव समय पर कराने की घोषणा कर दी है। आयोग ने यह भी कहा है कि कई दलों ने चुनाव न कराने की अर्जी दी थी, किन्तु चुनाव आयोग ने समय पर ही चुनाव कराने की ठानी है। आयोग ने कहा है कि देश मे एक लोकसभा क्षेत्र 65 विधान सभा क्षेत्रों में उपचुनाव भी कराया जाएगा। यानी नवम्बर महीने से पहले बिहार विधानसभा का चुनाव और 65 क्षेत्रों में चुनाव भी सम्पन्न हो जाएगा। बिहार में 29 नवम्बर के पहले सरकार गठन हो जाना है।