पूर्व नगर आयुक्त ने तो कह दी बड़ी बात,पटना में तो कोई ड्रेनेज सिस्टम ही नहीं। भीषण जलजमाव मामले में अनुपम कुमार सुमन ने दी सफाई, कहा मेरे उपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद।

पटना। द न्यूज़। पिछले वर्ष पटना शहर में लगे भीषण जलजमाव के लिए राज्य सरकार ने पूर्व नगर निगम आयुक्त अनुपम कुमार सुमन को भी लपेटा है। ज्ञात हो कि पटना जलजमाव के लिए पहले ही तत्कालिक बुडको के प्रबंध निदेशक समेत कई पदाधिकारियों पर गाज गिराई जा चुकी है। आज पूर्व नगर निगम आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि 2019 में जब पटना जलजमाव की स्थिति थी उस समय मैं पटना नगर निगम में आयुक्त के पद पर नहीं था और सरकार ने जो आरोप लगाए हैं वह अतार्किक, भ्रामक और बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि मेरी प्रतिनियुक्ति 22 अगस्त 2019 को खत्म हो गई थी और पटना में जलजमाव की स्थिति सितंबर के अंतिम सप्ताह आई, जब मैं उस समय पद पर था ही नहीं तो मैं किस प्रकार इसके लिए जिम्मेदार हूँ. और जब अगले पांच-सात दिनों में जब पानी निकाला गया तो नाला सफाई कार्य में पर्यवेक्षण का अभाव कैसे माना जा सकता है” यह बात अनुपम कुमार सुमन (पूर्व नगर आयुक्त, पटना नगर निगम) पटना में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।

अनुपम कुमार सुमन ने कहा कि मुझपर संवादहीनता का आरोप लगाया जाता रहा है परंतु यह आरोप सही नहीं है. सरकार में संवाद का सबसे बेहतर तरीका पत्राचार होता है. मंत्रीजी द्वारा उनका मौखिक आदेश को न मानना किस तरह की संवादहीनता की श्रेणी में आता है यह मेरे समझ से परे है.
विगत वर्ष 2019 को पटना के जलजमाव के संदर्भ में सरकार के एक पत्र के आलोक में अनुपम कुमार सुमन यह बात कह रहे थे.
पटना शहर में जल-जमाव के लिए गठित उच्चस्तरीय जाँच समिति की गठित की गई थी. जिसमें सरकार ने आरोप कहा है कि अनुपम सुमन और विभिन्न साझेदारों के बीच संवादहीनता की स्थिति थी, नाला सफाई कार्य में पर्यवेक्षण का अभाव था, पटना नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी का मूल दायित्व पटना नगर निगम का होते हुए भी जल निकासी के लिए उन्होंने बुडको से समुचित समन्वय स्थापित नहीं किया और उनके द्वारा मानसून पूर्व अग्रिम तैयारी नहीं की गई थी. आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए बिंदुवार जवाब दिया.
अनुपम कुमार सुमन भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी थे जो प्रतिनियुक्ति पर बिहार आए थे, इन्होंने पूर्व विशेष सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय के तौर पर भी सेवा दी है.