पटना ( द न्यूज़)। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला पर्यटन विभाग में कर दिया गया है। ट्वीटर पर हमेशा कोरोना पॉजिटिव का बुलेटिन जारी करने वाले संजय कुमार से राज्य सरकार खुश नहीं थी। हाल ही में उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक महिला डॉक्टर के पति को अपने अंदाज में हिदायत दे रहे थे। नवादा में पोस्टेड डॉक्टर के पति संजय कुमार को फोन कर अपनी पत्नी को क्वारेंटिंन करने की मांग कर रहा था। ज्ञात हो सामान्य प्रशासन की अधिसूचना के मुताबिक संजय कुमार पर्यटन विभाग में प्रधान सचिव बनाये गए हैं।