मदर्स डे 2020
पटना ( अविनाश मिश्रा की कलम से/ द न्यूज़)। माँ और बच्चे का रिश्ता इस दुनिया के सबसे मजबूत और पवित्र रिश्ता में से एक है । मां का प्यार व स्नेह अमूल्य होता है । फिर भी मदर डे के दिन कई लोग अपनी भावनाओं को जाहिर करते हैं और मदर डे को विशेष तरीके से मनाते हैं। मदर्स डे 2020 इस साल 10 मई को मनाया जाएगा । दुनिया भर में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर डे मनाया जाता है । हालांकि इस तारीख के संबंध में कुछ मतभेद भी है ।कई देशों में अलग-अलग तारीख को मदर डे सेलिब्रेट किया जाता है ।
कैसे हुई मदर्स डे की शुरुआत
अमेरिका में सबसे पहले मदर्स डे की शुरुआत हुई थी । एना जारविस नाम की एक अमेरिकी एक्टिविस्ट अपनी मां से बहुत प्यार करती थी। इस दुनिया में मां के अलावा उनका कोई नहीं था । वह अपनी मां के साथ ही रहती थीं। उनकी देखभाल और सेवा करती थीं। अपनी मां से उनका लगाव बहुत ही गहरा था। मां से दूर होने के डर से उन्होंने शादी भी नहीं की । जब उनकी मां का देहांत हो गया उसके बाद वह बहुत अकेली हो गईं। ऐसे में अपनी मां के प्रति प्यार व लगाव जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की । इसके बाद धीरे-धीरे मां के प्रति सम्मान जताने के लिए पूरी दुनिया में मदर डे मनाया जाने लगा ।
मई के दूसरे रविवार को क्यों मनाया जाता है मदर्स डे
मां के प्रति सम्मान और प्यार जताने के लिए बच्चे किसी खास दिन का इंतजार नहीं करते, फिर भी मदर डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है । अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति विल्सन ने 9 मई 1914 को एक कानून पास किया था । इस कानून में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने को कहा गया था। इसके बाद अमेरिका समेत कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर डे मनाए जाने लगा । पिछले साल मदर्स डे 12 मई को मनाया गया था । लेकिन इस साल मई महीने का दूसरा रविवार 10 तारीख को पड़ रहा है। इस वजह से इस साल इसी दिन मदर्स डे मनाया जाएगा।
आप भी इस दिन को बना सकते हैं यादगार
मदर्स डे हमें अपनी भावनाओं को जाहिर करने का एक मौका देता है। इस दिन हम अपनी मां को कुछ खास उपहार दें सकते हैं ।यह खुद पर निर्भर करता है कि हम अपनी मां को क्या देना चाहते हैं ।आमतौर पर कुछ लोग मां के पसंद का उपहार देते हैं । वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मां को छोटी सी ट्रिप या वेकेशन पर ले जाते हैं। लेकिन मौजूदा समय में यह संभव नहीं है। इसलिए अपने- अपने घरों में ही मदर्स डे को मनाए। जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित होने से भी बचा जा सकता है। इसलिए बेहतर है कि हमलोग किचन के कामों में मां का साथ दें। उनका भरपूर ख्याल रखें। और सुरक्षित तरीके से इस साल मदर्स डे को मनाएं।