अपडेट। बिहार में कोरोना से ठीक हुए मरीजों का प्रतिशत 47.3, कुल पॉजिटिव मरीज 574

पटना ( द न्यूज़)। बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 574 हो गयी है। लेकिन इनमें 267 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट भी गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के मुताबिक बिहार में कोरोना से ठीक होने का प्रतिशत 47.3 फीसदी है।