
पटना। द न्यूज़। बिहार के लाल व मुम्बई इंडियन के लिए IPL 2020 में अतिविशिष्ट प्रदर्शन कर बिहार का मान बढ़ाने वाले ईशान किशन को आज देश के प्रतिष्ठित आईएएस अधिकारी व मौजूदा बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस ने सम्मानित किया। ईशान ने इस सम्मान के लिये प्रत्यय अमृत को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस प्रोत्साहन के लिए ऐसे व्यक्तित्व को सदा याद रखेंगे। इस मौके पर पावर होल्डिंग कंपनी के एमडी संजीव हंस के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे। ऊर्जा स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।