नई दिल्ली ( द न्यूज़)। ब्राजील में तो कोरोना वायरस ने हद कर दी है। एक दिन में 40 हजार नए केस मिल रहे हैं। शुरू में तो ब्राजील कोरोना के रेस में कहीं नहीं था किन्तु धीरे धीरे अब यह देश शीर्ष पर पहुंचने के नजदीक है। कल यहाँ 24 घंटे म 40 हजार कोरोना के नए मरीज मिले। ब्राजील में फिलहाल 1145906 कोरोना के पॉजिटिव रोगी हैं। 52645 की मौत हो चुकी है।