पटना। द न्यूज़। कोरोना के कारण ठहरी जिंदगी अब धीरे धीरे पटरी पर आने लगी है। फिलहाल special ट्रेनें चल रही है । उनमें यात्री अपनी सीट पर खाना मंगा सकते हैं। कोरोना के कारण यह सुविधा स्थगित कर दी गयी थी, किन्तु रेल मंत्रालय ने 1 फरवरी से यह सुविधा बहाल कर दी है। IRCTC द्वारा पंजीकृत रेल रेस्ट्रों आज से यात्रियों को लजीज व्यंजन परोसना शुरू कर दिया है।
फिलहाल 62 स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी। रेल रेस्ट्रों देश के चुनिंदा शहरों वडोदरा, विजयवाड़ा,कानपुर, प्रयागराज, इटारसी और नई दिल्ली से कार्यसंचालन कर रहा है। रेल रेस्ट्रों के सीईओ मनीष चंद्रा बिहार के रहने वाले हैं और उनकी टीम पटना से भी कार्य करती है।