पतन ( द न्यूज़)। संसद सत्र पूर्ण होने के पश्चात पटनासाहिब में आगमन पर केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद का मुस्लिम महिलाओं ने भव्य स्वागत किया। महिलाओ ने अपनी बातों से नरेंद्र मोदी एव रविशंकर प्रसाद दोनों को आशीर्वाद- दुआएं दी।महिलाओं ने भावुक होते हुए कहा कि आज सही मायने में हम सभी महिलाओ को आजादी मिली है |
श्री प्रसाद ने महिलाओ से संवाद के दौरान कहा कि आजादी तो 15 अगस्त 1947 को मिला परन्तु अगस्त 2019 में सही मायने में पूर्ण आजादी मिली |धारा 370 को हटाकर कश्मीर के साथ और तीन तलाक को हटाकर मुस्लिम समाज की आधी आबादी के साथ न्याय के लिए मोदी जी को आभार दिया |
स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित मुस्लिम महिलाओं में शकीला बानो, शबाना खातून, रोज कलीम, रेशम खातून,सीमा खातून ,राजकुमार साहनी,अमरनाथ श्रीवास्तवा समेत कई महिलाएं मौजूद थीं।
साथ ही प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना(पेंशन) के अंतर्गत लाभार्थी किसानों कार्ड वितरण किया गया।
अब किसान इस योजना के लिए CSC केंद्र से प्राप्तकर सकेंगे |