पटना। द न्यूज़। बिहार विधानसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है। प्रदेश के प्रमुख दल जोड़ तोड़ में जुटे हैं। अभी भी दलों में आना जाना लगा है। ऐसे में बिहार चुनाव परिणाम को लेकर अनुमान व भविष्यवाणियां भी आने लगी है। पिछले दिनों एक मीडिया रिपोर्ट ने एनडीए को महागठबंधन से बढ़त दिखा दिया है और यह भी कह दिया है कि नीतीश फिर मुख्यमंत्री बनेंगें। दूसरी तरफ नामी गिरामी व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी भी होने लगी है। चर्चित ज्योतिषाचार्य मृणाल मयंक उर्फ पंकज त्रिपाठी ने ज्योतिष गणना के आधार पर फिर अनुमान लगाया है कि बिहार में एनडीए को 134 से 144 सीटें मिलने जा रही है। मृणाल ने नीतीश और तेजस्वी के मौजूदा ग्रह गणना कर नीतीश कुमार के सिर फिर ताज बंधने की भविष्यवाणी की है।
ज्योतिषाचार्य पंकज त्रिपाठी का कहना है कि बिहार में जो नई सरकार बनेगी वह ज्यादा मजबूत नहीं होगी। एक वर्ष के अंदर किसी दूसरे के सिर ताज सज जाएगा। किन्तु मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश ही शपथ लेंगे।