पाकिस्तानी न्यूज़ पेपर डॉन का कहना है कि जब विंग कमांडर अभिनंदन पैराशूट से उतरे तो उन्होंने वहां के लोगों से पूछा, यह इंडिया का क्षेत्र है या पाकिस्तान का। डॉन यह भी कहता है कि अभिनंदन के हांथ में पिस्तौल था। अभिनंदन जब फिर पूछे कि यह पाक क्षेत्र है या इंडिया का, तो किसी ने कहा दिया कि इंडिया का क्षेत्र है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें वश में कर लिया। एक अनुमान लगाया जाता है कि यदि अभिनंदन को मालूम चल जाता कि वह पाक क्षेत्र है तो वह अपने को गोली भी मार सकते थे।