पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर लालू यादव को लपेटते हुए नया खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि लालू अपने दूत प्रेम गुप्ता के साथ अरुण जेटली से मिले थे, ताकि वह सीबीआई से हस्तक्षेप कर केस कमजोर करने में मदद कर सकें।
श्री मोदी ने वुधवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि लालू ने चारा घोटाला केस मामले में पहले अपने दूत प्रेम गुप्ता को जेटली के पास भेजा। फिर लालू खुद प्रेम गुप्ता के साथ जेटली से मिले। लालू ने आफर दिया कि हमारा काम हो जाने पर वह नीतीश को 24 घंटे में धूल चटा देंगें। किंतु जेटली ने हस्तक्षेप करने से मना कर दिया।