मॉरीशस से 25 महिलाएं बिहार दौरे पर आई हैं। आज उनका प्रवास पटना रहा। देश मे चल रहे लोकसभा चुनाव से भी महिलाएं वाकिफ हैं। उन्हें पता है है कि भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं।बातचीत में कहती हैं कि नरेंद्र मोदी को ही दोबारा पीएम बनना चाहिए।उमा बुंडू, श्रीमती सरिता व धनदेवी पुनीत ने बातचीत में नमो को दोबारा पीएम बनाने की बात कही।