पटना। द न्यूज़। राजद के ग्रह दशा ठीक नहीं चल रहा है। जब चुनाव का युद्ध सामने है तो पार्टी के महारथी छिटक रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज राजद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे पर बवाल मचते ही हॉटवार जेल में सजा काट रहे लालू यादव ने रघुवंश को मनाने के लिए भावनात्मक चिट्ठी लिखी। वो भी टाइप किया हुआ नहीं, हस्त लिखित चिट्ठी है।
लालू ने साफ लिखा है, रघुवंश बाबू हम सब 40 वर्ष तक साथ रहे हैं। आप कहीं नहीं जा रहे हैं। देखिये चिट्ठी का मूल अंश- प्रिय रघुवंश बाबू,
आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है। मुझे तो विश्वास ही नहीं होता। अभी मेरे, मेरे परिवार और मेरे साथ मिलकर सिंचित राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है। चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया है। आप जल्द स्वस्थ हो, फिर बैठकर बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे है। समझ लीजिए।
आपका
लालू प्रसाद