
पटना। द न्यूज़। देश का प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर ने नामांकन की तिथि घोषित कर दी है। नामांकन की आखिरी तारीख 15 जून 2025 निर्धारित की गई है। आवेदक कॉलेज की साइट www. lnmcbm.ac.in पर जाकर ऑनलाइन भी नामांकन करा सकते हैं। मोबाइल नंबर 7542023050 पर नामांकन के बारे में जानकारी ली जा सकती है।