पटना। राजद, कांग्रेस समेत अन्य दलों से बने महागठबंधन पर आज केंद्रीय कानून मंत्री, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने जमकर प्रहार किया है । भाजपा नेताओं ने कहा कि महागठबंधन कभी था ही नहीं, यह तो खंड खंड था। रविशंकर प्रसाद व नंद किशोर यादव ने यहां पटना साहिब के लिये केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कहा कि महागठबंधन में बिखराव हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सुपौल सभा मे तेजस्वी को इंट्री नहीं मिली। इसके पहले राहुल गांधी के गया में हुई सभा में तेजस्वी को इंट्री नहीं मिली थी। संदेश साफ है, महागठबंधन ध्वस्त।