गरीबों के लिए १० फीसदी आरक्षण का बिल संसद से पास
अपने परम्परागत वोट को छिटकते देख आखिर भाजपा को होश आ ही गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने १० फीसदी गरीब सवर्णों के लिए आरक्षण कि व्यवस्था कर एक तीर से कई निशाने साध दिए हैं. उनके इस कदम से विरोधी दलों के सारे अस्त्र भोथरे हो गए हैं.