पटना। द न्यूज़। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा व राजद दोनों को नचा रहे हैं। राजद को लग रहा है कि अब फिर सत्ता की मलाई मिलेगी तो भाजपा को लग रहा है कि कहीं फिर नीतीश झटका न दे दे। दोनों को खूब छकाकर नीतीश मजे में मुख्यमंत्री की मुकुट चमका रहे हैं। आज जब जदयू नेता परवेज सलीम की इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार ने तेजस्वी व तेजप्रताप को गमछा ओढ़ाया तो दोनों ऐसे प्रफुल्लित हुए कि चाचा उन्हें कुर्सी देने जा रहे हैं। नीतीश की यही अदा उन्हें 17 वर्षों से सीएम की गद्दी पर बैठा रखी है।
आज नीतीश ने तेजस्वी व तेजप्रताप को गमछा ओढ़ाकर अगले एक महीने तक उनका कोपभाजन से बचने का लाईसेंस ले लिया। राजद के दोनों लाल के मुंह मे लड्डू फूटते रहेंगे। लेकिन याद हो कि तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार गए थे। खूब अटकलें लगी थी किन्तु अगले दिन नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगवानी कर राजद के मंसूबे पर पानी फेर दिया था। भाजपा भी खुश। वास्तविकता यह है कि भाजपा व राजद दोनों को भ्रम में रखकर नीतीश मजे में बिहार को चला रहे हैं। यादव भले अपने को 15 फीसदी माने, ब्राह्मण अपने को 8 फीसदी माने, दलित 22 फीसदी माने लेकिन इन सब पर 4 फीसदी 17 वर्षों से भारी पड़ रहा है। यह नीतीश कुमार की काबिलियत है और बिहार की मांग भी है। राजद अंतर्कलह से बेचैन है जबकि भाजपा में कोई नीतीश के कद का आदमी नहीं मिल रहा है। लेकिन इस बात में भी दम है कि शीघ्र ही नीतीश नई भूमिका में आएंगे।