नीतीश ने साफ कह दिया, जबतक लॉक डाउन में ढ़ील नहीं कोटा से नहीं बुलाये जाएंगे विद्यार्थी

पटना ( द न्यूज़)। प्रधानमंत्री के साथ देश के मुख्यमंत्रियों की हुई आज संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। नीतीश ने अपनी कई बात रखी। इससे इतर नीतीश ने साफ कह दिया है कि हमलोग केंद्र के लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं और जब तक लॉक डाउन में ढ़ील नहीं दी जाती कोटा से बिहारी छात्र व छात्राएं नहीं बुलाई जाएंगी। नीतीश ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव केस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 14 अप्रैल तक बिहार में कोरोना के 66 पॉजिटिव मामले थे जो अब बढ़कर 290 हो गए हैं।