लालू मिले मुलायम से। विपक्षी एका की मुहिम तेज

नई दिल्ली। द न्यूज़। राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने आज मुलायम सिंह यादव को पीएम बनने में साथ न देने का प्रयश्चित कर लिया है। लालू खुद आज मुलायम के आवास पर जाकर मुलायम सिंह से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर वार्ता हुई। उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहता है। मुलायम व लालू की मुलाकात इसी रणनीति का हिस्सा है। मुलाकात में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद थे। समझ जाता है कि इस मुलाकात के बाद यूपी में नए समीकरण सामने आएंगे। भाजपा की तरफ से योगी आदित्यनाथ ही सीएम के चेहरा रहेंगे, ऐसी उम्मीद है। एक समय भाजपा में योगी को बदलने की बात चली थी। नमो ने संकेत भी दे दिया था। इसके बाद योगी जी दिल्ली समन किये गए। दिल्ली प्रवास के दौरान योगी आदित्यनाथ पीएम समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर मोहलत मांगे।

गृह मंत्री अमित शाह का हांथ योगी पर है। पिछले दिनों यूपी में कई कार्यक्रमों का शिलान्यास करने अमित शाह ही आये थे। ऐसे मौके पर पीएम ही शिलान्यास या उद्घाटन करते हैं। या पार्टी के अध्यक्ष के हांथों उद्घाटन होता है। अलबत्ता यूपी का चुनाव केंद्र के लिए भी निर्णायक होगा।