पटना। द न्यूज़। नीतीश सरकार ने सरकार गठन तो कर लिया पर प्रथमे ग्रासे मक्षिकापातं वाली स्थिति पैदा हो गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पूर्व वीसी मेवालाल चौधरी को शिक्षा विभाग का मंत्री बनाये जाने पर चौतरफा आलोचना हो रही है। मेवा लाल पर कई संगीन आरोप लगे थे। जदयू ने पार्टी से निष्काषित भी किया था पर नीतीश ने उन्हें मंत्रिपद देकर महिमामंडित कर दिया है। अब मेवा लाल से कौन बिंदुवार सवाल करेगा।
उधर इस मसले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार को बर्दाश नहीं करेगी। मेवालाल पर नियुक्ति घोटाला का आरोप है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास ने पत्र लिखकर सक्षम एजेंसी से मेवालाल से पूछ ताछ की मांग की है।