नमो ने की कठिन समय मे कार्य कर रहे सुरक्षा एजेंसियों की तारीफ

पटना ( द न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एसआईएस के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा एवं पूरी प्राइवेट सेक्युरिटी एजेंसी को रियल हीरो करार दिया है।उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में काम करने वाले प्राइवेट सिक्युरिटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों का स्वागत और अभिनन्दन किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि प्राइवेट सिक्युरिटी इंडस्ट्रीज से जुड़े निजी सुरक्षा गार्डों ने बिना अपनी जान की परवाह किये सरकारी और निजी दफ्तरों के साथ-साथ अपार्टमेंट और अन्य संस्थानों में कोरोना वायरस को लेकर न सिर्फ आम लोगों को जागरूक करने का काम किया है बल्कि वे अपने दुर्लभ प्रयासों से लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने का कार्य भी कर रहे हैं।
एसआईएस ग्रुप के प्रबंध निदेशक व फिक्की के अध्यक्ष ऋतुराज सिन्हा ने शनिवार को बताया कि देश की विभिन्न निजी सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े कुल 50 लाख निजी सुरक्षा गार्ड अपनी जान की बिना परवाह किए बिना कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। देश के लाखों अपार्टमेंट और निजी व सरकारी संस्थानों की सुरक्षा में तैनात इन सुरक्षा गार्डों ने संकट की इस घड़ी में बड़ी बहादुरी के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन किया है। ये लोगों को जागरूक करने के साथ उन्हें सेनेटाइज करने का काम भी कर रहे हैं। सरकार के साथ ये कन्धा से कन्धा मिलाकर देश को इस संकट से उबारने के प्रयास में लगे हैं। चाहे वे क्लीनिंग वर्कर हों या कैश वैन या फिर निजी सुरक्षा क्षेत्र जुड़े स्टाफ। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर ऋतुराज सिन्हा एवं पूरी प्राइवेट सिक्युरिटी इंडस्ट्रीज को रियल हीरो बताया है। उन्होंने निजी सुरक्षा गार्डों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि देश उनके अथक प्रयासों के लिए कृतज्ञ रहेगा। प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद पूरे देश के लाखों प्राइवेट गार्ड में एक नई उत्साह का संचार हुआ है। ऋतुराज सिन्हा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं भी चौकीदार की तर्ज पर निजी सुरक्षा गार्ड पूरे तन-मन-धन से देश के प्रति समर्पित हैं। प्रधान मंत्री द्वारा हीरो बताये जाने पर देश के 50 लाख निजी सुरक्षा गार्डों का हौसला बुलंद है।     
 
 
                                                 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *