बिहार के करीब सभी गांव ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ जाएंगे। गांवों में इंटरनेट की पहुंच। 21 को पीएम देंगें तोहफा

पटना। द न्यूज़। केंद्रीय मंत्री न्याय व विधि,संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवमं सूचना प्रोधोगिकी सह पटनासाहिब सासंद रविशंकर प्रसाद ने 18 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों से वार्ता की | प्रेस वार्ता शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद सह आभार जताया कि आज आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार में अनेक योजनाओं की सौगात देने का काम किया गया है | उन्होंनो इस क्रम में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा किये गये उद्धघाटन अनेक योजनाएं अटल बिहारी वाजपेयी के समय से लंबित पड़ी हुई थी | इसे तेजी देने का काम माननीय प्रधानमंत्री और बिहार में एन.डी.ए की सरकार ने गति देने का काम किया है |
श्री प्रसाद ने कहा की बिहार में आत्मनिर्भर बिहार हेतु आत्मनिर्भर रथ बिहार के सभी जिलों में चलाई जा रही है जिसमे सभी रथों में एक सुक्षाव पेटी है जो आम नागरिकों से बिहार को आत्म निर्भर बनाने के लिए सुक्षाव मांग रही | साथ ही रथों पर टोल फ्री 6357171717 नंबर है,जिसपर आप सुक्षाव दे सकते है |
श्री प्रसाद ने बताया अभी तक लगभग 70 विधानसभाओं में भ्रमण कर चुका है इसमे लगभग 300 पंचायतों में भ्रमण हो चुका है | बाकी सभी 243 विधानसभा एवमं राज्य के सभी पंचायतों में भ्रमण होगा |

श्री प्रसाद ने किसानों के हित के बारे में बताया की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से किसानों को मजबूत स्थिति में खड़ा किया गया है | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति वर्ष 6000 रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा किया जा रहा है | इस
योजना से बिहार के 71.72 लाख किसान लाभांवित हुए है ,वही सिंचाई और भंडारण से सहित मतस्यपालन विकास हेतु लगभग 3100 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं की स्वकृति दी गयी है | बिहार के गौरवशाली इतिहास को संजोते हुए वर्ष 2016 में मोदी सरकार ने देश के प्रथम राष्ट्रपति के नाम पर बने राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाया है |
श्री प्रसाद ने डिजिटली बिहार के बारे में कहा कि बिहार में भी डिजिटली क्रांति लाने के लिए मोदी सरकार ने विशेष पैकेज के अंतर्गत 450 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत भागलपुर और दरभंगा में 20 करोड़ की लागत से सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बनाया जा रहा है | राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोधोगिकी संस्थान की सफलता को देखते हुए मुजफ्फरपुर और बक्सर में 2 नए केंद्र स्थापित किये जा रहे है | आई.आई.टी पटना में मेडिकल इनक्यूबेटर एवं आई.आई.टी पटना में इलेक्ट्रॉनिक और आईसिटी अकादमी के प्रावधान किया जा रहा है | इसके अलावा 150 करोड़ रुपये की लागत से बिहार में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किए जा रहे है | साथ ही श्री प्रसाद ने बताया कि मोदी ने युवाओं को कौशल एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1550 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है | बिहार में इस योजना के तहत 1 लाख से अधिक युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है | इसके अलावा युवाओं को औधोगिक इकाईयो में रोजगार हेतु सक्षम बनाने के उद्देश्य से मेगा स्किल यूनिवर्सिटी की घोषणा भी की है |
साथ ही श्री प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बिहार के सभी गाँवों को आगामी 21 सितंबर 2020 को एक बहुत बड़ी सौग़ात देने जा रहे हैं। इसके अंतर्गत बिहार के सभी 45,945 गाँव, कुल पंचायत 8405 आगामी 31 मार्च तक भारत नेट के ऑप्टिकल फ़ाइबर से जोड़ने के कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा किया जाएगा।
इस पूरे प्रोजेक्ट को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा। देश में लगभग चार लाख कॉमन सर्विस सेंटर हैं जो डिजिटल साक्षरता, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान मान धन जैसी कई सेवाओं का निष्पादन डिजिटल माध्यम से करते हैं। इन्होंने देश भर में लाखों ग्राम पंचायतों में वाई फ़ाई भी लगाया है। बिहार में 34,8281 CSC केन्‍द्र हैं।