ट्रेन में लजीज भोजन पहुंचाने वाला रेल रेस्त्रों ने पूरे किये चार साल, मनाया जश्न

पटना के रेल्रेस्त्रो ने मनाया जश्न! पुरे किए चार साल !
पटना ( द न्यूज़)। आई.आर.सी.टी.सी. के एक इ-कैटरिंग पार्टनर,रेल्रेस्त्रो ने १७ सितम्बर को चार वर्ष पुरे किये। इस शुभअवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन सॉफ्टवेर टेक्नोलॉजी पार्कऑफ़इंडिया, पाटलिपुत्र, के प्रांगन में किया गया । इस आयोजन में कई शीर्ष हस्तिओं ने शिरकत किया तथा इस उद्यम को समाज के लिए अति उपयोगी बताया। मालूम हो की रेल-रेस्तरो बिहार में स्थपित डिजिटल मार्केटिंग पोर्टल है जो की आई.आर.सी.टी.सी. की अनुमति के साथ पुरे भारत में ट्रेन में खाना उपलब्ध करवाती है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे पी. के अग्रवाल (बिहार चैम्बरऑफ़कॉमर्स के प्रेसिडेंट, पटना ) कमल नौपानी, (जे. डी. यू. व्यवसायी प्रकोष्ट) डॉ संजीव चौरसिया (विधायक दीघा,) सुष्मिता रतन, डिप्टी न्यूज़ एडिटर और रन विजय साहू, (साहू समाज के अध्यक्ष )। श्री चौरसिया ने इस व्यवसाय को बहुत ही कारगर बताया, साथ ही साथ पी.के.अगरवाल ने कहा की इस तरह केव्यवसाय से बिहार के साथ-साथ देश के कई युवायों को रोजगार प्रदान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *