पटना। द न्यूज़। केन्द्रीय विधि व न्याय, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्राॅनिक्स मंत्री, भारत सरकार, को शाम के समय अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत फतुहा को पटना से जोड़ने वाली पुरानी पुल के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली |
श्री प्रसाद को जैसे ही इस क्षति के बारे में जानकारी प्राप्त हूई उन्होंने दूरभाष के माध्यम से बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन से सम्पर्क किया और उनसे इस पुल निर्माण के सम्बंध में बात की | बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन ने इस विषय मे जानकारी दिया कि उन्हें इस विषय मे पूरी जानकारी है और प्रशासन की ओर से वहां सम्बंधित अधिकारियों को भेजा गया है | साथ ही पथ निर्माण मंत्री ने बताया की पुल का उपयोग छोटे गाड़ियों के द्वारा किया जाता था, इसके अलावा एक अन्य पुल पहले से ही बना हुआ है जिसका उपयोग सभी प्रकार के वाहनो के द्वारा किया जा रहा है। फतुहा निवासी को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अस्थायी व्यवस्था कराया जाएगा और साथ ही इस पुल के पुनः चालू करने हेतु मरम्मत में जो संसाधन लगेंगे बिहार सरकार तत्परता से उपलब्ध कराएगी |
उधर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन भी पहले से अलर्ट थे। उन्होंने क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मती शीघ्र करने का निर्देश दे दिया है।
फतुहा में 1884 में निर्मित पुराने पुल पर एक 14 चक्के का ट्रक जो कोयला से लदा था क्षतिग्रस्त हो गया। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया की स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए इस पुल को समय समय पर देख रेख कर आवागमन के लिए चालू रखा गया था जिसके सामान्य वाहन का परिचालन किया जाता था। परंतु आज एक ट्रक जो कोयला से लदा था पुल पर चढ़ गया और पुल क्षतिग्रस्त हो गया।
उन्होंने बताया कि इस पुल के बग़ल मे पुराने पटना बख़्तीयरपुर Highway पर 2 लेन का पुल है और नए पटना बख़्तीयरपुर Highway पर एक 4 लेन का पुल निर्मित है तथा भारी वाहन का आवागमन इसी से किया जाता है।
स्थानीय लोगों की ज़रूरत को देखते हुए इस पुल से स्थानीय लोगों के दो चक्के के वाहन के लिए इस पुल का उपयोग किया जाता था।
पथ निर्माण मंत्री ने बताया की शीघ्र ही इस पुल की मरम्मती कर ली जाएगी जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना नहि करना पड़ेगा।