पटना। द न्यूज़। भाजपा के युवा नेता रितुराज सिन्हा ने आज दीघा विधानसभा के अन्तर्गरत अम्बेडकर चौक ,चितकोहरा पटना में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत निशुल्क खाधान्न थैले का वितरण किया।इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोरोना महामारी में पुरे देश और विश्व भर मे अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा संकट हम लोगों ने देखा हैं,पर इस माहामारी के बीच में हमारे देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कल्पना रही ,उनका प्रण रहा कि देश का कोई गरीब से गरीब तबके का साधारण से साधारण परिवार भूखा न रहे,उन्हे अन्न की कमी ना हो। इसी के तहत उन्होंने गरीब कल्याण योजना की रचना की ।जिसके तहत देश भर में 8 करोड़ से अधिक परिवारों को पिछले 12 महीने से भी अधिक समय से प्रतिमाह राशन उपलब्ध कराया जा रहा है ।इसी कड़ी मे आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम मे सतीश राजू,अभिषेक बिन्नी,विश्वनाथ सिंह,चन्द्रशेखर चन्द्रवंशी,जवाहर प्रसाद,मदन पासवान,संजय राय,दिलिप सिन्हा,दिलीप पासवान,चन्दन कुमार,वार्ड पार्षद सविता सिन्हा,आभास आनंद,राजीव उर्फ गुल्लू सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।