पटना। द न्यूज़। तेजस्वी की अगुवाई वाले महागठबंधन में एक्शन के साथ सीटों का बंटवारा हो गया है। महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, भाकपा माले, वीआईपी और जेएमएम शामिल दलों ने आज संयुक्त रूप से सीट बंटवारे की घोषणा की। किन्तु एक सहयोगी वीआईपी ने सीट बंटवारे को खारिज कर अलग रास्ता अख्तियार की धमकी दी है।
सीट बंटवारे में राजद, वीआईपी और जेएमएम को 144, कांग्रेस को 70, माकपा को 4, भाकपा को 6 और भाकपा माले को 19 सीटें मिली है। वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार खड़े होंगे।हालांकि इस सीट बंटवारे से वीआईपी ने नाराजगी दिखाई है। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा कि हमारे साथ नाइंसाफी हुई है। महागठबंधनको अलविदा कहने की दी है चेतावनी।