पटना । द न्यूज़। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की माने तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रांची से एनडीए सरकार गिराने का खेल कर रहे हैं। सुशील मोदी की तरफ से जारी एक ऑडियो में लालू नवनिर्वाचित भाजपा विधायक ललन पासवान ( पिरपैंती) को 25 तारीख को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में अनुपस्थित रहने का सुझाव दे रहे हैं। साथ ही यह भी कहते हैं कि सरकार तो गिर ही रही है तुम्हे मंत्री बना दिया जाएगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कल ही पूरे प्रसंग को लेकर ट्वीट किया था। मोदी ने कहा था कि उन्होंने लालू को फोन कर बताया कि गंदी हरकतों से बाज आये। आज 25 नवम्बर को सुशील मोदी की तरफ से ऑडियो टेप जारी किया गया है जिसमें लालू की आवाज सुनाई देती है। इस आवाज के बारे में अबतक लालू की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।