तेजस्वी ने कहा, बिहार में सुशासनी सरकार निद्रा में, 7 करोड़ बेरोजगार बिलबिला रहे। 40 लाख प्रवासी घर मे भूखे बैठे

पटना। द न्यूज़। राजद नेता और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 75 लाख बिहारवासी बाढ़ से प्रभावित है। 40 लाख प्रवासी श्रमिक बिना काम-धंधे भूखे घर बैठे है। मृत प्रायः स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लाखों कोरोना पीड़ित भगवान भरोसे है। लगभग 7 करोड़ बेरोजगार है। व्यवसायी वर्ग त्रस्त है। 15 वर्षीय अमानवीय सुशासनी सरकार गहरी निद्रा में है।