बिहार के सैकड़ों भ्रष्टाचारियों का नाम होगा उजागर। नोटबन्दी के एक दिन बाद 19 हजार खातों में जमा किये थे हजारों करोड़

पटना (विद्रोही/ द न्यूज़)। बिहार के सैकड़ों भ्रष्टाचारियों का नाम उजागर होने वाला है। इन लोगों ने नोटबन्दी लागू होने के बाद बैंकों की मिलीभगत से 19 हजार खातों में हजारों करोड़ जमा किये थे। व्यक्तिगत व कंपनियों के माध्यम से जमा कराए गए इन रुपयों की एक साल से जांच हो रही थी। जांच के बाद इनमे अधिकतर रकम काला धन साबित हुआ है। आयकर विभाग व कंपनी अफेयर्स के पदाधिकारियों ने ऐसे लोगों पर करवाई शुरू भी कर दी है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सामने कल पदाधिकारियों ने कहा कि भ्रष्ट लोगों को गिरफ्त में लेने की कार्रवाई शुरू ही गई है। उपमुख्यंत्री मोदी का कहना है कि नोटबंदी के बाद जहां डिजिटल ट्रांजेक्शन में 3 गुना की वृद्धि हुई है वहीं पूरे देश में 3 साल में नगदी प्रवाह में 3 लाख 4 हजार करोड़ की कमी आई है।

नोटबंदी के बाद बिहार में 19 हजार ऐसे खाते पाए गए जिनमें 2 लाख से अधिक तथा 1900 खाते में एक करोड़ से अधिक राशि जमा किए गए। आयकर विभाग ऐसे खातों की जांच कर रही है।

नोटबंदी के बाद पूरे देश में 3 लाख 38 हजार तथा बिहार में 5,913 फर्जी व निष्क्रिय कम्पनियों के निबंधन रद्द किए गए हैं। इनमें से बड़ी संख्या में ऐसी कम्पनियां थीं जो कालेधन को सफेद करने का गोरखधंधा व घोटाले को अंजाम दे रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.