पटना। द न्यूज़। बिहार में कोरोना संक्रमण से 18 मार्च को पहली मौत हुई थी। तब से 07 सितंबर तक 761 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। देखिये किस जिले में कोरोना से कितनी मौत हुई है।
पटना- 177
भागलपुर-51
गया-43
नालंदा-34
मुंगेर-32
रोहतास-32
भोजपुर-28
मुजाफरपुर-28
वैशाली-27
पूर्वी चंपारण-26
सारण-25
समातीपुर-24
बेगूसराय-23
दरभंगा-19
सिवान-19
पश्चिम चंपारण-16
नवादा-14
अररिया-11
सीतामढ़ी-10
बक्सर,कैमूर,खगड़िया और मधुबनी में 9-9
औरंगाबाद,जहानाबाद,कटिहार में 8-8
बांका’ मधेपुरा और सुपौल में 7-7
अरवल, किशनगंज में 6-6
लखीसराय,पूर्णिया,सहरसा और शेखपुरा में पांच-पांच
गोपालगंज में 2 तथा शिवहर में 1 कई मृत्यु कोरोना से हुई है।