नई दिल्ली। द न्यूज़। कोरोना काल का सुनहरा अवसर। कहीं युवक चूक न जाएं! बेरोजगार युवकों के लिए आईआईटी/ IIT दिल्ली ने कुत्ते की देखभाल के लिए नियुक्ति निकाली है। पोस्ट का नाम है, डॉग हैंडलर। तीन महीने के अनुबंध के लिए नियुक्ति होगी और महीना 45 हजार मिलेगा। जैसा कि अनुबंध की नौकरी में होता है। आगे बढ़ाया भी जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे उम्मीदवार की ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। नौकरी के लिए बीटेक अभ्यर्थियों से भी आवेदन मंगा गया है। हालांकि आवेदन की आखिरी तारीख 5 सितंबर को ही समाप्त हो गयी है, किन्तु यह विज्ञापन अपने आप सुर्खियां बटोर रहा है।
इसी बीच सूत्रों के मुताबिक आईआईटी दिल्ली ने स्पष्टीकरण दिया है कि योग्यता में बीटेक शामिल नहीं है। वेटनरी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए यह नियुक्ति निकाली गई थी।
