पटना। द न्यूज़। अरसे से कोसी नदी पर ट्रेन चलने का सपना पूरा होने जा रहा है। अब कोसी क्षेत्र और मिथिलांचल के लोगों के बीच वैवाहिक संबंध में आवागमन की सुगमता बाधा नहीं बनेगी। 18 सितंबर से कोसी महासेतु पर ट्रेन दौड़ने लगेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्म दिवस 17 सितंबर के अवसर पर कोसी महासेतु का तोहफा बिहारवासियों को देंगें।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जायसवाल ने आज यहां बताया कि इस मौके पर न केवल बिहार बल्कि पूरा देश जनसेवा के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मनायेगा। उन्होंने कहा कि देश की सेवा और राष्ट्र का नवनिर्माण प्रधानमंत्री जी के जीवन का मुख्य ध्येय है। वे न्यू इंडिया (नवभारत) के विश्वकर्मा हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री जी के जीवन की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगी। डॉक्टर जायसवाल ने जानकारी दी कि भाजपा द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में 14 से 20 सितंबर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान गरीब कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान से संबंधित अनेक गतिविधियां चलायी जा रही हैं । प्रत्येक मंडल में 70 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं । जिनकी आंखों की रोशनी छिन्न हो गई है, वैसे 70 गरीब जनों को आवश्यकता अनुसार चश्मा प्रदान किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है, ऐसे में सेवा सप्ताह के दौरान प्रत्येक जिले में 70 गरीब बस्तियों एवं अस्पतालों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फल वितरित किए जाएंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमित 70 लोगों को आवश्यकता अनुसार अस्पताल के माध्यम से प्लाज्मा डोनेट करने को कहा गया है।
युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सेवा सप्ताह में प्रत्येक बूथ पर 70 पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान स्वच्छता कार्यों पर भी विशेष बल दिया जाएगा। डॉ. जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लोग उनके विचारों, व्यक्तित्व और कृतित्व से अवगत हो इसके लिए वेबीनार के माध्यम से 70 बड़ी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, इनमें समाज के प्रबुद्ध लोगों का उद्बोधन होगा।
डॉक्टर जायसवाल ने बताया कि ‘आत्मनिर्भर बिहार’ प्रगति के पथ पर रफ्तार भरते हुए आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को पाने में मदद करेगा। बिहार की रफ्तार बनी रहे इसके लिए एक बार फिर 18 सितंबर को नरेन्द्र सौगातों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बिहार आ रहे हैं।
पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 18 सितंबर को 516 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कोसी महासेतु का उद्घाटन करेंगे। साथ ही सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा के बीच ट्रेन भी रवाना की जायेगी। इससे अब कोसी क्षेत्र से मिथिलांचल जुड़ जाएगा।इस रेल पुल के शुरू होते ही निर्मली से सरायगढ़ की 298 किलोमीटर की दूरी घटकर महज 22 किलोमीटर रह जाएगी। अभी निर्मली से सरायगढ़ तक के सफर के लिए लोगो को दरभंगा- समस्तीपुर- खगड़िया- मानसी-सहरसा होते हुए 298 किमी की दूरी तय करनी होती है। इस नए पुल पर जून महीने में ही ट्रेनों के परिचालन की टेस्टिंग की जा चुकी है।