‘इंडिया’ नहीं, हर जगह भारत लिखा जाए। इसके लिए छेड़ा अभियान।’ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर कौशिक शिक्षा रत्न से सम्मानित”

पटना/जयपुर। मुंबई स्थित, मैं भारत हूं फाउंडेशन द्वारा दिनांक 21. 7.21 को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया . मैं भारत हू, फाउंडेशन वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार जैन द्वारा स्थापित की गई संस्था है. इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य यह है कि हमारे देश भारत को अधिकारिक रूप से भारत ही बोला जाए और भारत ही लिखा जाए. इसके दूसरे विकल्प इंडिया का प्रयोग अधिकारिक रूप से बंद होना चाहिए. यह संगठन इसी अभियान को पूरे देश में फैलाना चाहता है तथा भारत के प्रत्येक नागरिक में यह चेतना जागृत करना चाहता है कि सभी भारत को भारत कहें, इंडिया नहीं. इस शब्द में गुलामी की बू आती है, और सभी नागरिक अपने आप को भारतीय कहने में गर्व महसूस करें. इस संगठन का लक्ष्य है की भारत के 75 वे स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त 2022 तक इस लक्ष्य को प्राप्त किया जाए. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश के सभी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है. इसलिए संगठन, देश के शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में योग के क्षेत्र आदि में कार्य करने वाले एवं अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले लोगों को अपने साथ जोड़ रहा है तथा उन्हें सम्मानित भी कर रहा है.ऐसा ही एक सम्मान समारोह दिनांक 21 जुलाई 2021 को ऑनलाइन पद्धति आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं जाने-माने पत्रकार प्रोफ़ेसर संजीव दिवेदी थे. कार्यक्रम में, मैं भारत हूं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार जैन, महामंत्री श्रीमती शोभा सादानी तथा संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार एवं राष्ट्रीय स्तर के मोटीवेटर श्री पीएम भारद्वाज जी उपस्थित थे.इस समारोह में ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एन पी कौशिक को “शिक्षा रत्न” की उपाधि से सम्मानित किया गया है इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत प्रोफ़ेसर प्रोफ़ेसर एचडी चारण प्रोफेसर आर एल रैना, एमएनआईटी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर आरपी दहिया को भी शिक्षा रत्न से सम्मानित किया गया.

इसी प्रकार समाज में विशिष्ट स्थान रखने वाले व्यक्तियों को समाज रत्न एवं योग के क्षेत्र में योग रत्न से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित विशिष्ट जनो ने यह शपथ ली कि इस अभियान को पूरे देश में ले जाएंगे और इस को सफल बनाएंगे.
जय भारत.