पटना। द न्यूज़। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. जगन्नाथ मिश्र की पहली पुण्यतिथि पर बिहार ही नहीं पूरा देश याद किया। उनकी पुण्यतिथि पर आज सूबे में कई कल्याणकारी कार्यों का शुभारंभ भी किया गया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में वेबसाइट का लोकार्पण एल एन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट,मुजफ्फरपुर के सभागार में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा किया गया।
पूर्व मंत्री व मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने कहा कि डॉ. जगन्नाथ मिश्र आजीवन बिहार के विकास के लिए समर्पित रहे। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर www.jagannathmishra.in वेबसाइट को उनकी स्मृति में प्रारम्भ किया गया है जिससे लोगों तक उनके कार्य और विचार सहजता से पहुंच सकें। पूर्व मंत्री ने बताया कि इस वेबसाइट का उद्देश्य लोगों को विशेषकर युवा पीढ़ी को डॉ. मिश्र के द्वारा बिहार के विकास के लिए किये गए कार्यों को डिजिटल स्वरूप में जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट में डॉ. मिश्र के द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में किये गए कार्य, विभिन्न पत्राचार, फोटोज आदि उपलब्ध हैं। इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविदगण व महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी सम्मिलित हुए।