बजट को दिल खोलकर सराहा,कहा अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है आम बजट: नीतीश मिश्रा

पटना। द न्यूज़ ।आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत “आत्मनिर्भर भारत का बजट” आजादी के अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है। उन्होंने कहा कि भारतीय संकल्पों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सक्षम यह बजट देश के किसानों, युवाओं, उद्यमियों, श्रमिकों, महिलाओं सहित प्रत्येक वर्ग को सशक्त करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

बजट की विशेषताओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूर्व मंत्री ने बताया कि यह बजट चार प्रमुख प्राथमिकताओं – (1) पीएम गति शक्ति, (2) समावेशी विकास (3) उत्पादकता वृद्धि और निवेश, सूर्योदय के अवसर, ऊर्जा संक्रमण और जलवायु कार्रवाई (4) निवेश का वित्तपोषण के साथ विकास के दृष्टिकोण को अभिव्यक्त करता है। उन्होंने इस बजट को इंडिया@100 की दिशा में महत्वपूर्ण और सर्वसमावेशी व लोक कल्याणकारी बजट बताते हुए इस बजट की सराहना की है।