पटना (विद्रोही/ द न्यूज़)। गोपालगंज में इधर दो सप्ताह में 5 लोगों की हत्या ने गैंग ऑफ वासेपुर की याद ताजा कर दी है। इस गैंगवार में जो दिख रहा है उससे कुछ अलग कहानी सामने आने का अंदेशा है। ताजा घटना राजद से जुड़े नेता के तीन लोगों बाप, मां, बेटा की हत्या है जिसे लेकर राजद ने तूल मचा दिया है। इस घटना में जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के भाई सतीश पांडेय व एक अन्य संबंधी मुकेश की गिरफ्तारी हो चुकी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय की गिरफ्तारी की भी मांग उठाई है। उन्होंने दो दिनों में गिरफ्तार करने के लिए सीएम नीतीश कुमार को चेतावनी दी है। ज्ञात हो कि गोपालगंज में ही राजद से जुड़े तीन लोगों की हत्या के पहले जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय के संबंधी शुभम मिश्रा की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले ने राजनीतिक गलियारे में ज्यादा तूल नहीं पकड़ा था। ताजा घटना में राजद से जुड़े तीन लोगों की हत्या के बाद अमरेंद्र पांडेय के संबंधी मुन्ना तिवारी की अब हत्या कर दी गयी है। आखिर शुभम मिश्र और मुन्ना तिवारी का हत्यारा कौन है। सूत्र बताते हैं कि इन हत्याओं के पीछे किसी तीसरे हांथ का खेल है जो जेल में बंद है। समझा जाता हाई पर्दे के पीछे कोई दूसरा खेल कर रहा है। इसका उद्भेदन शीघ्र होने वाला है। जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय ने कहा है कि उनका किसी हत्या से लेना देना नहीं है। उन्हें फंसाया जा रहा है। जानकारी मिली है कि पांडेय प्रोटेस्ट में गोपालगंज से पटनां स्थित तेजस्वी के घर तक पैदल मार्च करेंगें।