नशे में चूर पाटलिपुत्र थाना के मुंशी भेजे गए जेल

लीगल संवाददाता

पटना (द न्यूज़)। पाटलिपुत्रा थाने के मुंशी नशे में धुत होकर थाना चला रहे थे। शिकायत मिलते ही सिटी एस.पी के आदेश से गिरफ्तार किये गए। आज कोर्ट मे पेशी कर मुंशी को जेल भेज दिया गया।