नई दिल्ली ( द न्यूज़)। हजरत पैगम्बर के काल से चली आ रही मुस्लिमो में तीन तलाक की परंपरा अब समाप्त हो गयी है। अब तीन बार महज तलाक तलाक तलाक़ कह देने से मुस्लिम महिलाएं ठुकराई नहीं जा सकती हैं।
570 ईस्वी से देश मे तलाक तलाक तलाक की परंपरा चली आ रही थी। आज राज्यसभा से ट्रिपल तलाक संबंधी विधेयक को मंजूरी मिल गयी। अब राष्ट्रपति के इस विधेयक पर मुहर लगते ही कानून लागू हो जाएगा।
लोकसभा से तीन तलाक संबंधी विधेयक पर पहले से मंजूरी मिल चुकी है। राज्यसभा में इस विधेयक के पक्ष में 99 मत मीला ज
बकि विरोध में 84 मत मिले।